आरा.
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने अपने कनीय अधिकारी चेत राम मीना के साथ असामाजिक तत्वों पर निगरानी व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए रेलवे जंक्शन पर गश्त कर रहे थे. इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या-02/03 पर पश्चिमी छोर की तरफ बढ़ रहे बल को अपनी ओर आते देखकर पोल संख्या-592/35 के पास संदिग्धावस्था में खड़े एक व्यक्ति तेजी से भागने लगा.संदेह होने पर भाग रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया तथा उसका नाम व पता पूछने पर बल्लू कुमार, उम्र-42 वर्ष, पिता-स्व. रामकेश्वर राम, ग्राम-नरही चांदी, वार्ड संख्या-12 वाना-नरही चांदी, जिला-भोजपुर बताया. भागने का कारण पूछने पर इधर-उधर की बात बताने लगा. सख्ती से पूछने पर बताया कि किसी अज्ञात रेल यात्री का मोबाइल चोरी कर के भाग रहा था, तब पकड़े हुए संदिग्ध का तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. आरपीएफ ने रेल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.