Ara News : 31 तक 100% ऋण स्वीकृति का लक्ष्य, बैंकों को निर्देश

समाहरणालय सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बैंकवार इसकी समीक्षा की गयी. बैंकों को 31 मार्च तक शत-प्रतिशत ऋण स्वीकृति का निर्देश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:38 PM
an image

आरा. विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, आरा में उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान बैंकवार इसकी समीक्षा की गयी. इसमें बैंकों को निर्देश दिया गया कि 31 मार्च तक शत-प्रतिशत ऋण स्वीकृति एवं भुगतान सुनिश्चित करें. शिविर में उपस्थित लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक द्वारा कुल 04 लाभुकों को 36.18 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया.वहीं, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा कुल 13 लाभुकों को 85.72 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया. इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता (स्थापना) ने बताया कि जिन लाभुकों द्वारा ऋण की वापसी नहीं की जा रही है, उनके विरुद्ध बैंकों द्वारा पीडीआर एक्ट के तहत वाद दायर कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीएम जीविका, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, सभी बैंक के पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला संसाधन सेवी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डीएम ने पांच लाभुकों को सौंपी आवास की चाबी

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version