आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में रविवार की मध्य रात्रि छत पर सो रही एक महिला को संदेहास्पद स्थिति में गोली लग गयी. उसे दाहिने साइड पीठ में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी स्व.त्रिलोकी प्रसाद की 45 वर्षीया पत्नी कलावती देवी है. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने एक पिलेट बरामद किया है. इधर, जख्मी महिला ने बताया कि रविवार की मध्य रात्रि वह अपनी छोटी बेटी के साथ छत पर सो रही थी. उसी दौरान चटाक से आवाज आयी और उनकी नींद खुल गयी, जिसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बेटी से बोला कि देखो क्या हुआ. तभी उसकी बेटी उठी और देखा कि उसके पीठ से खून बह रहा है. उसके द्वारा घर में सो रहे सभी सदस्यों को उठाया गया. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी महिला कलावती देवी ने अपने गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं किसी बात से साफ इंकार किया है. हालांकि जख्मी महिला को गोली कैसे लगी? यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.