आरा.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव वार्ड नंबर-6 में पूर्व की रंजिश में गुरुवार की सुबह मवेशी को बधार में छोड़कर वापस लौट रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक को पीठ में पीछे से गोली मारी गयी है. इससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.वहीं एफएसएल एवं डीआइयू की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य को एकत्रित किया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. पोस्टमार्टम के दौरान शव से एक बुलेट भी बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतक बहोरानपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव वार्ड नंबर-तीन निवासी स्व.भोला राय के 65 वर्षीय पुत्र शिवपूजन राय हैं. वह किसान थे. तीन वर्ष से चल रहा था विवादइधर मृतक के नाती नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व जब मृतक के छोटे बेटे अभिषेक राय गांव में पैदल जा रहे थे, तभी उसी गांव के निवासी सियाराम सिंह का पुत्र प्रिंस बाइक से आ रहा था. इस दौरान कीचड़ उड़ कर अभिषेक राय के कपड़े पर पड़ गया था, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी और उसी समय से विवाद चला आ रहा है. गुरुवार की सुबह जब उसके नाना शिवपूजन राय मवेशी को बधार में चरने के लिए छोड़कर वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान हथियारबंद बदमाश द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के नाती नीरज कुमार ठाकुर ने पूर्व के रंजिश को लेकर अपने नाना की हत्या करने की बात कही है, लेकिन उसने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार का कोई आशंका या आरोप नही लगाया है. विशाल पाहुन ने मारा है….हत्या के बाद आरोपित युवक ने इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, वायरलजबकि दूसरी तरफ हत्या के बाद विशाल नामक के युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जो वायरल है, जिसमें युवक विशाल कुमार द्वारा गाली देते हुए मृतक के परिवार वालों से बोला जा रहा है कि तुम दूसरों से क्यों पूछ रहे हो, उसे तो विशाल पाहुन ने मारा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर अखबार नहीं करता है. वहीं बुजुर्ग की हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया. मृतक के घर में मचा कोहराम बहोरनपुर के थाना के टीकापुर गांव में बुजुर्ग की हत्या के बाद उनके घर में हाहाकर मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी प्रेमा देवी, दो पुत्री पूजा देवी, शोभा देवी व दो पुत्र मुकेश राय एवं अभिषेक राय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है