उदवंतनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखण्ड प्रमुख अनंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. आयोजित बैठक में उपप्रमुख चिंता देवी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. एक भी मुखिया बीडीसी की बैठक में उपस्थित नहीं हुए. बैठक में मनरेगा का मुद्दा गरमाया. नवादा बेन के पंचायत समिति सदस्य रामाशंकर राय ने मनरेगा जेइ पर योजनाओं की एम बी करने के लिए अधिक कमीशनखोरी, मनरेगा में जेसीबी का धड़ले से उपयोग करवाने तथा प्लांटेशन में धांधली का मामला उठाया. इस पर सदस्यों ने कहा कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी विभागीय लापरवाही से अभी तक लाभुकों को समुचित लाभ नहीं मिल सका है. कुसुम्हां पंसस ने दो वर्ष बाद भी प्लांटेशन का फाइल नहीं खोले जाने का मुद्दा उठाया. बीडीसी सदस्यों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभुक चयन को लेकर होने वाले आम सभा को पंचायत सरकार भवन अथवा पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कराने की मांग की. बीडीसी सदस्यों ने आरोप लगाया कि अधिकांश मुखिया अपने दरवाजे पर आम सभा करवाते हैं. बीडीओ ने पंचायत सरकार भवन अथवा पंचायत भवन में आम सभा कराने का स्पष्ट निर्देश दिया. पंसस उमेश सिंह व रामाशंकर राय ने छोटी सासाराम से बामपाली के बीच फोर लेन पर होने वाले दुर्घटना के मरीजों का प्राथमिक उपचार कारीसाथ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे सेवा शुरू करने की मांग की। जीविका के बी सी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि उदवंंतनगर में कुल 1355 एसएचजी कार्यरत हैं जिसमें 1271 समूहों को बैंक से ऋण दिलाया जायेगा. बीबीगंज प्रा वि तक सड़क की व्यवस्था तथा कुंड़वाटोला में स्कूल का मामला सामने आया. बैठक से अनुपस्थित रहने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारियों पर स्पष्टीकरण करने को कहा गया. मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ हरिकेश त्रिपाठी, बीपीआरओ मुन्ना कुमार, पीओ तृप्ति लाल, बीएसओ अनिल कुमार, बीसीओ गोविंद जी, बीडब्लूओ करूणा कौशल, पंसस कमलेश सिंह, विनय कुमार सिंह, बेबी देवी, प्रतिरोध कु, सोनी देवी, पप्पू यादव, कृष्ण कुमार, उमेश सिंह सहित सभी पंसस व विभागीय कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें