पीरो में करो योग, रहो निरोग का गूंजा संदेश

विश्व योग दिवस पर पीरो अनुमंडल क्षेत्र में करो योग, रहो निरोग के संदेश के साथ दर्जनों स्थानों पर आम व खास लोगों ने योग किया.

By AMLESH PRASAD | June 21, 2025 11:20 PM
feature

पीरो. विश्व योग दिवस पर पीरो अनुमंडल क्षेत्र में करो योग, रहो निरोग के संदेश के साथ दर्जनों स्थानों पर आम व खास लोगों ने योग किया. इस मौके पर शहर से लेकर गांव तक, परिवार से लेकर सरकारी दफ्तर तक, स्कूल से लेकर कालेज तक, घरों की छत से मैदान तक लोग योगाभ्यास करते देखे गये. मुख्यालय स्थित 2 उच्च विद्यालय पीरो में प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम राय की देखरेख में सैकड़ों की संख्या में छात्र और छात्राओं ने योग किया. यहां शारीरिक शिक्षक नीलांबर प्रसाद ने छात्र छात्राओं, शिक्षकों और कई गणमान्य लोगों को वज्रासन, वक्रासन, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, शीर्षासन जैसे कई आसान कराये. इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम राय, वरीय शिक्षक विकास चंद्र ने छात्र छात्राओं को योग की महता बताते हुए कहा कि योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त और मन को शांत रखता है. यहां शिक्षक प्रकाश चंद्र ओझा, कामाख्या नारायण सिंह, रागिनी चौधरी, छात्रा सबीहा खातून, आशा कुमारी समेत सैकड़ों को लोगों के एक साथ योग किया. वही प्रखंड संसाधन केंद्र पीरो में बीडीओ सुनील कुमार गौतम, बीइओ मनोज सिंह, प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ योगाभ्यास किया. जबकि टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल में निदेशक मंतोष कुमार सिंह की देखरेख में स्कूली बच्चों को योगाभ्यास कराने के साथ ही जीवन में योग का महत्व बताया गया. इसके अलावा ज्ञानोदय सेंट्रल स्कूल में प्रधानाध्यापिका शालिनी केशरी की देखरेख में योगाभ्यास शिविर आयोजित किया गया. जहां छात्र, शिक्षक व अभिभावकों ने अनुलोम- विलोम, कपाल भांति जैसे प्राणयाम व चक्रासन, भुजंगासन, मकरासन, मंडूकासन, मरकटासन, सूर्य नमस्कार आदि योगासनों का अभ्यास किया. अनुमंडल कार्यालय,अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों व अधिकांश निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में योग शिविर आयोजित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version