जगदीशपुर. प्रखंड के देवघर गांव स्थित महादलित टोला में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान ने किया. समारोह की शुरुआत बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद आयोजित सभा में स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज देश जिस संविधान पर चल रहा है, वह बाबा साहब की देन है, लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार उस संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जिसका डट कर विरोध किया जायेगा. विधायक ने कहा कि जब तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव हैं, तब तक महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा होती रहेगी. उन्होंने नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग 90% वंचित तबके को कमजोर करने में लगे हैं. सभा के दौरान विधायक ने देवघर महादलित टोला में डॉ आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा भी की. कार्यक्रम में किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि अजय यादव, विधायक प्रतिनिधि देव सुंदर यादव, युवा राजद अध्यक्ष रवि यादव मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें