आरा.
कोईलवर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव स्थित उसके घर से बुधवार की रात की. गिरफ्तार आरोपित पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी राम अयोध्या राम का पुत्र राजा बाबू उर्फ राजा है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी.उन्होंने बताया कि कोईलवर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की कोईलवर थाना में आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास के अलग-अलग मामले में फरार चल रहा आरोपित राजा बाबू उर्फ राजा अपने गांव आया हुआ. सूचना के सत्यापन उपरांत कोईलवर थाना पुलिस डुमरी गांव स्थित उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इसी वर्ष 17 फरवरी की शाम कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र सह प्रॉपर्टी डीलर विमलेश कुमार अपने बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह गांव में स्थित ब्रह्म बाबा के समीप पहुंचे. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आए और उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिसके पश्चात विमलेश कुमार द्वारा कोईलवर थाना में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अनुसंधान के क्रम में राजा बाबू उर्फ राजा का नाम आया था.