बिहिया.
बहोरनपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जवइनिया नदी किनारे से बाइक पर लदी अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर धंधेबाज बाइक पर लदी शराब को छोड़कर मौके से फरार होने में सफल हो गया.थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि उतरप्रदेश से गंगा नदी के रास्ते शराब लेकर धंधेबाज बिहार में आ रहा था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी देखकर बाइक पर लदी शराब छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक से 34 पैकेट फ्रुटीनुमा अंगेजी शराब जब्त की है. जब्त की गयी बाइक के आधार पर पुलिस ने बाइक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.