30 लाख से अधिक की लागत से बनी सड़क 20 दिन में टूटी

लगभग 30 लाख से अधिक की लागत से महज 20 दिन पहले बनायी गयी थी पुरानी पुलिस लाइन से चंदवा मोड की सड़क. पहले से भी हो गयी खराब.

By AMLESH PRASAD | August 2, 2025 10:22 PM
an image

अभियंताओं का नहीं होता है निरीक्षण : सड़कों के निर्माण में निर्माण स्थल पर अभियंताओं का निरीक्षण नहीं होता है. विभाग के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचते हैं. बस मजदूर एवं मिस्त्री ही सड़क का निर्माण करते हैं. ऐसे में सड़कों का समतलीकरण सही नहीं होता है. सड़के ऊंची नीची, टेढ़ी-मेढ़ी बनती हैं. इससे लोगों को वांछित सुविधा नहीं मिल पाती है.

आरा शहर में हैं कुल 33 सड़कें : आरा नगर में कुल 33 सड़के हैं. पर सड़कों की स्थिति काफी खराब है. मुख्यालय में जब सड़के टूटी-फूटी हैं तो अन्य जगहों की स्थिति क्या है. इसे समझा जा सकता है.

चंदवा मोड़ से स्टेशन रोड की सड़क गड्ढों में हो गयी है तब्दील : यही हाल चंदवा मोड़ से स्टेशन रोड की सड़क का है जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है. कई बार वाहन पलटी भी मार देते हैं. इससे खतरा उत्पन्न हो जाता है. बाइक चालकों को और भी परेशानी होती है. वहीं पैदल यात्रियों को भी परेशानी होती है. इस पर विभाग की लापरवाही साफ दिखायी देती है.

इन सड़कों की स्थिति है खराब : कृषि भवन के सामने, गिरिजा मोड़ के पास, स्टेशन के पास, पूर्वी गुमटी के पास, बाजार समिति के पास, चंदवा मोड़ से न्यू पुलिस लाइन, बाजार समिति सहित शहर की लगभग 90% सड़कों का यही हाल है. सड़के गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version