बाइक की डिक्की से चोरों ने उड़ाया 35 हजार रुपये

गड़हनी बाजार पर उचक्कों ने दिया घटना को अंजाम

By DEVENDRA DUBEY | May 19, 2025 7:43 PM
an image

गड़हनी.

सोमवार को आश्रम के सामने खड़ी एक बाइक की डिक्की से 35 हजार रुपये उचक्कों ने गायब कर दिया. बताया जाता है कि बलिगांव निवासी राजेश सिंह डेयरी चलाते हैं. राजेश सिंह ने डेयरी के पैसा गड़हनी स्टेट बैंक से निकलकर दोपहर करीब 12 बजे पैसा बाइक की डिक्की में रखकर अवधूत भगवान राम आश्रम के सामने एक मोटरसाइकिल मिस्त्री से गाड़ी बनाने के बारे में बात कर रहे थे कि पीछे से लगे चोरों ने डिक्की खोलकर पैसा निकाल लिया और मौके से फरार हो गये. कुछ ही देर बाद जब राजेश सिंह बाइक पर बैठने गये तो गाड़ी की डिक्की खुली थी और पैसा गायब था. यह देख राजेश सिंह ने बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे से व स्टेट बैंक से भी सीसीटीवी फुटेज निकलवाया, जिसमें दिख रहा है कि दो युवक बैंक से पैसा निकालने के बाद से ही पीछे लग गये थे. इस संबंध में पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज निकलकर गड़हनी थाने में एक आवेदन कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है
संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version