जनप्रतिनिधियों की मांग पर टूटे तटबंध का हुआ मरम्मत

सहार प्रखंड क्षेत्र के बरूहीं में नहर में ज्यादा पानी आने से टूटा बांध

By DEVENDRA DUBEY | August 4, 2025 9:07 PM
an image

सहार.

प्रखंड क्षेत्र के बरूहीं में नहर के बांध टूटने के कारण किसानों की धान की फसल नष्ट होने की संभावना को देखते हुए जिला परिषद मीना कुमारी, जनसुराज के नेता घनश्याम राय, जदयू नेता विवेक कुमार ने नहर विभाग के एसडीओ एवं जेइ से तत्काल तटबंध मरम्मत कराने की मांग की.

इनकी मांग पर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया. मिली जानकारी के अनुसार नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए नहर में पूरी तरह से पानी छोड़ा गया है, जहां तटबंध कमजोर होने के कारण सोमवार के दिन टूट गया, जिसके कारण तत्काल में धान की रोपनी की गयी फसल की क्षति होने की संभावना को लेकर जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नेताओं के द्वारा नहर विभाग के पदाधिकारियों से बात की गयी, जिसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version