कैपिटल एक्सप्रेस, कोलकाता गरीब रथ व जयनगर इंटरसिटी के फेरे में विस्तार

स्थायी विस्तार नहीं मिलने से सांसद के प्रति यात्रियों में नाराजगी

By DEVENDRA DUBEY | July 31, 2025 8:04 PM
an image

आरा/ कोईलवर.

आरा जंक्शन से स्पेशल के तौर पर चलायी जा रही 03319/20 आरा-राजेंद्र नगर कामाख्या/सिलीगुड़ी स्पेशल व 03347/48 आरा-पटना-कोलकाता गरीब रथ स्पेशल और 03303/04 आरा-दानापुर- जयनगर स्पेशल ट्रेन के फेरे में वृद्धि की गयी है. बता दें कि पहले इन सभी गाड़ियों का परिचालन 31 जुलाई तक के लिए अधिसूचित किया गया था, लेकिन पूर्व मध्य रेल द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब इन ट्रेनों का परिचालन में 30 सितंबर तक विस्तार कर दिया गया है.

पटना-इंदौर व राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव सहित स्पेशल ट्रेनों का नियमित परिचालन को लेकर सांसद व विधायक ने नहीं उठायी आवाज, यात्रियों में नाराजगीआरा जंक्शन पर लंबित मांगे को पूरा नहीं होने से यात्रियों में नाराजगी है, जिसमें चिर परिचित 19313/14 & 19321/22 पटना इंदौर एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव सहित आरा जंक्शन से स्पेशल के तौर पर चलने वाली 03347/48 आरा-पटना-कोलकाता गरीब रथ स्पेशल व 03319 /20 आरा राजेंद्र नगर सिलीगुड़ी/कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस को अस्थाई तौर पर स्पेशल के रूप में 30 सितंबर तक विस्तार दिया गया है, लेकिन इसके परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेल और दानापुर मंडल के द्वारा कोई प्रस्ताव नहीं भेजे जाने के कारण अब यात्रियों ने विरोध का स्वर बुलंद कर दिया है.वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति रेलयात्री संगठनों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि सांसद सुदामा प्रसाद ने वर्तमान में चल रहे संसद सत्र के दौरान इस मुद्दे को एक बार भी नहीं उठाया अगर सांसद सुदामा प्रसाद का यात्रियों के मुद्दे को लेकर रेल मंत्री से मांग करनी चाहिए. यदि आरा सांसद का ऐसा ही रैवाया रहा तो इनका विरोध प्रदर्शन के साथ घेराव भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version