आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव में बुधवार की सुबह घरेलू विवाद में युवक ने मां एवं भांजी की पिटाई कर दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी कामता सिंह की 48 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी एवं गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी बलिराम यादव की 20 वर्षीया पुत्री शोभा कुमारी है.दोनों रिश्ते में नानी-नातीन लगती हैं. इधर, जख्मी शोभा कुमारी की मां फूला देवी ने बताया कि उसके भाई की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई है, उसी समय से किसी-न-किसी बात को लेकर वह घर में झगड़ा करता रहता है. बुधवार की सुबह जब उसकी बेटी शोभा कुमारी उसकी मां कुसुम देवी एवं उसकी भाभी बैठकर आपस में बातचीत कर रही थी, तभी उसका भाई आया और गाली-गलौज करते हुए अपनी मां कुसुम देवी को बोला कि पूरा संपत्ति एक ही बेटे को दे देना. इसके बाद उसने अपनी मां की पिटाई कर दी. नानी को पीटता देख उसकी बेटी शोभा कुमारी बीच बचाव करने गयी, तो उसकी भी पिटाई कर दी गयी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.