ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार युवक जख्मी

गंभीर हालत में एक अरवल रेफर

By KUMAR RAVINDRA | April 15, 2025 7:05 PM
an image

सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर करवासीन के समीप ट्रक की चपेट में आने के कारण दो मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के द्वारा अरवल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अवगीला निवासी मो अलाउद्दीन के 16 वर्षीय पुत्र मो नबाब और खैरा गांव निवासी मो शौकत अली के 18 वर्षीय पुत्र मो तौकीद मोटरसाइकिल से सहार की ओर आ रहे थे, जहां ट्रक की चपेट में आने के कारण दोनों युवक जख्मी हो गये. स्थानीय पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. जब प्राथमिक इलाज के बाद मोहम्मद नवाब को बेहतर इलाज के लिए अरवल रेफर किया गया. वहीं, घटना की खबर सुनकर जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य घनश्याम राय जख्मी से अस्पताल परिसर में मिले तथा हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version