आरा. बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव निवासी दिलीप धानुक का 22 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बाइक से घूमने के लिए निकला था. इसी बीच कौड़िया गांव के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें