सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर पहुंचते ही ठकुरी में पसरा मातम

सैन्य अधिकारियों के गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गयी अंतिम विदाईअपने जन्मभूमि की मिट्टी में विलीन हुए जवान पप्पू यादव

By DEVENDRA DUBEY | July 31, 2025 7:29 PM
an image

चरपोखरी.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं बटालियन में तैनात चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव के स्व. जयबहादुर सिंह के 42 वर्षीय द्वितीय पुत्र पप्पू यादव के कथित तौर पर आत्महत्या के बाद गुरुवार की दोपहर उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ठकुरी पहुंचा. जहां गार्ड ऑफ ऑनर सीआरपीएफ के सैन्य अधिकारियों ने देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान जवान के बड़े भाई कृष्णा यादव ने मुखाग्नि दी.

दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया पप्पू यादव के असामयिक मृत्यु से एक ओर जहां पत्नी अतिसुंदरी देवी का सुहाग उजड़ गया है. वहीं, उनकी दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है. बड़ी बेटी मनीषा कुमारी (14) 9वीं में तथा छोटी पुत्री अनुष्का कुमारी (10) चौथी वर्ग में आरा के निजी विद्यालय में पढ़ती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version