
आरा.
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आरा के अधिकारियों तथा बल सदस्यों के द्वारा निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में विभिन्न रेलवे अधिनियम में अभियान चला कर 44 व्यक्तियों को अनधिकृत रूप से संदिग्ध अवस्था में स्टेशन पर घूमने के जुर्म में 06 व्यक्तियों को, महिला डिब्बा में यात्रा करने के जुर्म में 01 व्यक्ति को, दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया. सभी 55 व्यक्तियों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे कोर्ट आरा में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया, जिनसे जुर्माना स्वरूप 25700 वसूला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है