
ज्योतिष काउंसेलिंग
पटना़ लगन पर स्थित ग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. विशेष रूप से, यदि लगन पर सूर्य या चंद्रमा स्थित हो, तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में शासन और प्रतिष्ठा से जुड़ी संभावनाएं प्रबल होती हैं. सूर्य और चंद्रमा को ज्योतिष में राजा और प्रशासन से संबंधित ग्रह माना जाता है. अगर चंद्रमा दशम भाव (कर्म) पर दृष्टि डालता है, तो यह सरकारी क्षेत्र में सफलता का प्रतीक होता है. इसके अलावा, सूर्य का धन स्थान पर स्थित होना सरकारी नौकरी मिलने के योगों को संकेतित करता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्रमा का विशेष महत्व है, क्योंकि ये ग्रह लगन, धन, चतुर्थ और कर्म से जुड़े होते हैं. इनके सकारात्मक योग सरकारी नौकरी और प्रशासनिक पदों की ओर इंगीत करते हैं. हालांकि, सूर्य का प्रभाव चंद्रमा के मुकाबले अधिक होता है, जो विभिन्न राशियों में उनकी स्थिति के आधार पर व्यक्तित्व और कार्यक्षेत्र पर असर डालता है. यह कहना है डॉ श्रीपति त्रिपाठी का, जिन्होंने गुरुवार को प्रभात खबर में ज्योतिष काउंसेलिंग के दौरान पाठकों के सवालों के जवाब देते हुए यह विचार साझा किए.ज्योतिष काउंसेलिंग में पाठकों ने पूछे कई सवाल
Q. मेरी बेटी की शादी कब तक होगी? सुजाता, पाटलिपुत्र कॉलोनी
– वृषभ लगन की कुंडलीऔर राशि मकर है. गुरु की महादशा और शनि का अंतर चल रहा है. 2016 से गुरु की दशा चल रही है जिसकी वजह से समय अनुकूल नहीं चल रहा है. स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां बनी हुई हैं.शादी का योग बन चुका है. शंकर भगवान की पूजा करें.Q. बेटे के दांपत्य जिंदगी में परेशानी चल रही है, उपाय बताएं? चंद्रभूषण चौधरी, सैदपुर
– मीन लगन की कुंडली और राशि मीन है. बुध की महादशा और राहु का अंतर चल रहा है. बुध और राहु का संबंध अनुकूल नहीं है जिसकी वजह से पति और पत्नी के बीच वाद-विवाद की समस्या बढ़ रही है. घर में शांति पाठ करवाये.Q. कार्य में कोई सफलता नहीं मिल रही है? मो इफ्तेखार, मोतीपुर
– धनु लगन की कुंडली और राशि मिथुन है. शनि की महादशा और शनि का अंतर चल रहा है. ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है. समय अभी अनुकूल नहीं है. शनिवार को दान करें.Q. बेटे का भविष्य कैसा होगा? संजय चौधरी, मुजफ्फरपुर
– कुंभ लगन की कुंडली और मकर राशि है. मंगल की महादशा और शुक्र का अंतर चल रहा है. रक्त दोष के कारण सेहत को लेकर परेशानी बनी हुई है. कुंडली अच्छी है और बेटा आपका इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतर करेगा. मंगलवार को लाल गाय को गेहूं और गुड़ खिलाएं साथ ही मंगलवार का पाठ भी करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है