आरा. छात्र राजद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय इकाई की कमेटी विस्तार एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम आहुत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि अध्यक्ष अनुप मौर्य ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छात्र राजद बिहार के अध्यक्ष गगन यादव उपस्थित हुए. वहीं मुख्य अतिथि गगन यादव ने कहा कि छात्र राजद हमेशा से छात्रों की आवाज मजबूती से उठाता है. आगामी होने वाला शिक्षा व रोजगार संवाद कार्यक्रम छात्र राजद बिहार द्वारा आयोजित किया गया है. जिसमे हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति होगी. उन्होंने कहा कि आज बिहार में लूट,बलात्कार और क्राइम चरम सीमा पर है. वही प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र राजद ही ऐसा संगठन है जो छात्रो की लडाई लडता है. वहीं विवि अध्यक्ष अनुप मौर्य ने कहा कि छात्र राजद का कमेटी विस्तार हुआ. हमारे प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव जी आये, हम उनका धन्यवाद देते है और आगामी शिक्षा, रोजगार संवाद कार्यक्रम में हजारों-हजार छात्र पटना कूच करेंगे. वहीं जिलाध्यक्ष युवा राजद भोजपुर शैलेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र राजद की कमेटी विस्तार के सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र राजद के कदम- से- कदम मिलाकर युवा राजद मजबूती के साथ हमेशा रहेगा. वहीं जिप सदस्य सह प्रदेश महासचिव युवा राजद भीम यादव ने कहा कि छात्र राजद से ही निकलकर हमलोग जनप्रतिनिधि का मुकाम हासिल किए. छात्र राजद हमेशा से छात्रों के सवाल पर मुखर रूप से लड़ाई लड़ता है. वहीं प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने कहा कि छात्रों की समस्या से मुंह मोड़ना नीतीश सरकार का मॉडल हो गया है. आज बिहार में बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है और अपने लोगों को प्रवासी बना रहे हैं. छात्र राजद हमेशा से बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खड़ा है. बिहार सरकार से मांग है कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करना चाहिए. वहीं कार्यक्रम में जिप सदस्य सोनू रजक, प्रदेश महासचिव रतन कुमार, छात्र नेता तेजू त्यागी, उपाध्यक्ष मुन्ना राज, तहसीन राजा, जिला प्रभारी मुन्ना सम्राट, गुडडु यादव, मोहम्मद सहबाज, आशीष कुशवाहा, अमीत ठाकुर, शिवम सिंह राजपूत, अनिल यादव, बिट्टू यादव, आलोक कुशवाहा, धीरज आनन्द सहित सैकड़ों छात्र नेता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें