आरा. सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की रात हुए ट्रक चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पटखौली गांव से गुरुवार की शाम की. गिरफ्तार अभियुक्तों में सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी रामदास सिंह का पुत्र जमींदार सिंह एवं हीरालाल सिंह का पुत्र लाल बहादुर सिंह शामिल है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकरहटा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ त्वरित करवाई कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि 13 मई को बारात में नाच प्रोग्राम में झगड़े को लेकर बुधवार की रात पटकौली गांव वार्ड नंबर-8 निवासी स्वर्ग सुरेंद्र राम के 26 वर्षीय पुत्र सह ट्रक चालक राकेश कुमार की लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. ट्रक चालक की हत्या के बाद मृतक के चचेरे भाई रवि नंदन प्रसाद के बयान पर सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी बसंत सिंह उर्फ साधू सिंह, पवन सिंह, रंजन कुमार, राजू सिंह, जमींदार सिंह एवं लाल बहादुर सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मुख्य आरोपित बसंत सिंह उर्फ साधू सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
संबंधित खबर
और खबरें