Bihar: बिहार में गुस्साए लोगों ने हत्यारोपित को पीट-पीटकर मार डाला, बच्चे की हत्या का था आरोप

Bihar: बिहार के अरवल जिले में एक बच्चे का शव बरामद होने के बाद गुस्साये लोगों ने आरोपित के घर पर हमला बोल दिया. लोगों के हत्या के आरोप में चार लोगों की जमकर पिटाई की. इस दौरान एक आरोपित की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

By Ashish Jha | April 18, 2024 1:22 PM
an image

Bihar: अरवल. बिहार के अरवल में गुस्साये लोगों ने एक हत्या आरोपित को पीट-पीट कर मार डाला. साइकिल चोरी के विवाद में बच्चे की निर्मम हत्या के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. लोगों ने आरोपियों के घर पर हमला बोल दिया और चार आरोपियों को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई से घायल एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कुर्था थाना क्षेत्र के पिरही गांव की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

तिलक समारोह से गायब था बच्चा

जानकारी के अनुसार पिरही गांव में तिलक समारोह में खाने गए गांव के छह वर्षीय बच्चे को अगवा कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. देर रात गांव के पास झाड़ी से उसका शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव के गले में फंदा लगा हुआ था और बदमाशों ने बच्चे का कान उखाड़ लिया था. बच्चे का शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और भीड़ ने गांव के ही एक शख्स के घर पर हमला बोल दिया. गुस्साए लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार के चार लोगों की जमकर धुनाई कर दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को भीड़ के चंगुल से बचाया और चारों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में एक आरोपित की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. दो आरोपितों का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के उत्तरी इलाके में हल्की बारिश के आसार, दक्षिण में जारी रहेगी तपिश

साइकिल चोरी को लेकर हुई थी हाथापाई

मृत बालक की पहचान दीपू यादव के बेटे सिंटू कुमार के रूप में हुई, जबकि मृत आरोपित की पहचान जयराम शर्मा के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायल एक आरोपी नागेश शर्मा को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व साइकिल चोरी को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. दीपू की दो साइकिल चोरी हो गई थी, जिसमें अमरेश शर्मा का नाम आया था. इसको लेकर दीपू और अमरेश में हाथापाई हुई थी. पिता के बयान पर आठ लोगों को नामजद किया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों धीरज कुमार और रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृत आरोपी जयराम के परिजनों के बयान पर भी पुलिस ने दूसरा केस दर्ज किया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version