पुलिस पर हमला करने वाले 10 हमलावर गिरफ्तार, रात में पुलिस ने की छापेमारी

चरण गांव से गिरफ्तार हुए सात आरोपित

By SUJIT KUMAR | May 29, 2025 6:22 PM
an image

औरंगाबाद नगर. माली थाना क्षेत्र के चरण गांव में पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट किये जाने के मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि माली थाना के पुलिस पदाधिकारी सुमित चन्द्र अपने नीजी कार्य के लिए चरण बजार गये थे. इसी क्रम में उनको सूचना मिली थी कि धनंजय सोनी द्वारा शराब की बिक्री की जा रही हैं. उक्त सूचना के बाद अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ने के लिए स्थानीय चौकीदार के साथ चरण पहुंचे तो एक व्यक्ति स्थानीय चौकीदार को देखकर शराब का थैला लेकर भागने लगा. तत्पश्चात पुलिस पदाधिकारी सुमित चन्द्र द्वारा स्थानीय चौकीदार के सहयोग से भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया. इसी क्रम में उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए स्थानीय लोग एकत्रित होकर ईट-पत्थर चलाने लगे एवं गाली-गलौज कर अभियुक्त धनंजय सोनी को छुड़ाकर पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार को बंधक बना लिया .तत्पश्चात थाऐ की पुलिस एवं 112 की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार को बंधक से मुक्त कराया गया. इस मामले में माली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-एक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया. गठित टीम द्वारा कांड में संलिप्त चरण गांव के जितेंद्र सोनी, भरत साह, कुंडल सेठ, जामु सेठ, रामप्रवेश सेठ, रविशंकर प्रसाद, मुन्ना कुमार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version