Bihar News: औरंगाबाद में डूबने से कई लोगों की मौत, दो सगी बहनों की भी गई जान
Bihar News: औरंगाबाद के मदनपुर और बारुण में जिउतिया स्नान के दौरान आहार तथा तालाब में डूबने से 10 लोगों की मौत हो गई है. मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
By Anand Shekhar | September 25, 2024 6:34 PM
Bihar News: औरंगाबाद जिले में जिउतिया स्नान के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्नान करते वक्त आहार और तालाब में 10 बच्चे डूबने लगे, जिसमें से 8 की मौत हो गई. यह हादसा जिले के मदनपुर और बारुण प्रखंडों में हुआ, जिसमें स्थानीय लोग और प्रशासन हिलकर रह गए हैं. मौके पर अफर-तफरी का माहौल बना हुआ है.
बारुण में डूबने से चार की मौत
जानकारी के अनुसार, बारुण प्रखंड के इटहट गांव में झूंड के साथ जिउतिया स्नान करने गये पांच बच्चे तालाब में डूब गये, जिसमें चार की मौत हो गयी. एक बच्ची को ग्रामीण बचाने में सफल रहे. मृतकों में अंकु कुमारी, निशा कुमारी, चुलबुल कुमारी और लाजो कुमारी शामिल है. अंकु एवं निशा सगी बहने थी. जिस बच्ची को बचाया गया उसका नाम राशि कुमारी है.
मदनपुर में चार बच्चों की मौत
वहीं, मदनपुर प्रखंड के कुशा गांव स्थित खजूर आहर में जिउतिया का स्नान करने गये महिलाओं के साथ पांच बच्चे डूबने लगे, जिसमें एक बच्ची को बचा लिया गया, जबकि चार बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में सोनाली कुमारी, निलम कुमारी, अंकज कुमार और राखी कुमारी शामिल है. इन दोनों घटनाओं ने पूरे जिले में मातम का माहौल पैदा कर दिया है.
इधर दोनों गांवों के शवों का औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि सदर अस्पताल में अफरा-तफरी के बीच आक्रोश भी नजर आया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सांत्वना के साथ ढांढ़स बंधाकर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है.
इस वीडियो को भी देखें: एक जमीन का कई लोगों के नाम दाखिल खारिज
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .