पिकअप वैन और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत, आठ लोग घायल

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के आती गांव के समीप पिकअप और ऑटो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में ऑटो पर सवार दो यात्रियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. घायलों का इलाज रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 1:30 PM
feature

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के आती गांव के समीप पिकअप और ऑटो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में ऑटो पर सवार दो यात्रियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. घायलों का इलाज रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बड़े चिकित्सालयों में रेफर किया गया है. मृतक की पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी बृजनंदन यादव एवं खड़कपुरा गांव निवासी कामेश्वर यादव के रूप में की गयी है.

जानकारी के अनुसार, ऑटो पर सवार होकर गोह से एक दर्जन लोग रफीगंज आ रहे थे. वहीं, रफीगंज से एक पिकअप वैन गोह की ओर तेज गति में जा रही थी. आती गांव के समीप जैसे ही ऑटो पहुंचा, पिकअप वैन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो पर सवार दो यात्रियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों का इलाज रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बड़े चिकित्सालयों में रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर रफीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version