आज से अंबा व सदर डिवीजन क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीद
प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा.
नहर बंद होने से किसानों को हुई दिक्कत
बाढ़ के दौरान नहर बंद रखने से किसानों को दिक्कत हुई है. मेन कैनाल के आरडी 152 से होकर गुजरने वाली महुअरी उप वितरणी अभी तक सूखी हुई है. उक्त क्षेत्र के एसडीईओ उमा कांत से संपर्क करने पर बताया कि मुख्य नहर में पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है, पर अभी वितरणियों का संचालन शुरू संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि सब कुछ अनुकूल रहा तो देर रात तक अंबा के सभी नहरों में पानी आने लगेगा. चार दिन पहले इधर भारी बारिश हुई थी, जिसके वजह से क्यारियां जलमग्न हो गयी थी. धूप उगते के साथ ही जुताई की खेत खराब हो रही है. इधर झारखंड के पठारी भाग की मूसलाधार बारिश से कोयल नदी उफान पर थी.ऐसे में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बराज का 38 गेटों को ऑन कर 2.68 लाख क्यूसेक पानी सोन नदी की ओर बहाने को मजबूर हो गये थे. बाढ़ की वजह से नहर में बालू न टाले इसको लेकर नहर बंद रखा गया था. तीन दिनों से बारिश नहीं हो रही है, बाढ़ का पानी क्यारी के रास्ते बह गया, क्यारियां फिर से सूख गयी है. नहर भी अभी बंद है. ऐसी स्थिति में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है.पुनः नहर का संचालन शुरू होने की खबर से किसान खुश हैं.क्या बताते हैं अफसर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है