बराज से उत्तर कोयल मुख्य नहर में छोड़ा गया 1647 क्यूसेक पानी

आज से अंबा व सदर डिवीजन क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीद, कोयल नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर नहर को किया गया था बंद

By SUJIT KUMAR | July 19, 2025 6:42 PM
an image

आज से अंबा व सदर डिवीजन क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने की उम्मीद

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा.

नहर बंद होने से किसानों को हुई दिक्कत

बाढ़ के दौरान नहर बंद रखने से किसानों को दिक्कत हुई है. मेन कैनाल के आरडी 152 से होकर गुजरने वाली महुअरी उप वितरणी अभी तक सूखी हुई है. उक्त क्षेत्र के एसडीईओ उमा कांत से संपर्क करने पर बताया कि मुख्य नहर में पानी धीरे-धीरे बढ़ रहा है, पर अभी वितरणियों का संचालन शुरू संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि सब कुछ अनुकूल रहा तो देर रात तक अंबा के सभी नहरों में पानी आने लगेगा. चार दिन पहले इधर भारी बारिश हुई थी, जिसके वजह से क्यारियां जलमग्न हो गयी थी. धूप उगते के साथ ही जुताई की खेत खराब हो रही है. इधर झारखंड के पठारी भाग की मूसलाधार बारिश से कोयल नदी उफान पर थी.ऐसे में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बराज का 38 गेटों को ऑन कर 2.68 लाख क्यूसेक पानी सोन नदी की ओर बहाने को मजबूर हो गये थे. बाढ़ की वजह से नहर में बालू न टाले इसको लेकर नहर बंद रखा गया था. तीन दिनों से बारिश नहीं हो रही है, बाढ़ का पानी क्यारी के रास्ते बह गया, क्यारियां फिर से सूख गयी है. नहर भी अभी बंद है. ऐसी स्थिति में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है.पुनः नहर का संचालन शुरू होने की खबर से किसान खुश हैं.

क्या बताते हैं अफसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version