औरंगाबाद शहर. समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अधीन केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत आयोजित होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल, सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के लिए बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने यह स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा के प्रत्येक चरण, प्रश्नपत्र की प्राप्ति, सुरक्षा, खोलने की प्रक्रिया, उत्तर पुस्तिका संकलन, अभ्यर्थी प्रवेश, अनुशासन, सीसीटीवी निगरानी तथा वीडियोग्राफी को निर्धारित मानकों के अनुसार विधिपूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराया जाये. उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता, गोपनीयता एवं विश्वसनीयता से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जायेगा और यदि कहीं भी लापरवाही या गड़बड़ी पायी जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
अभ्यर्थियों के प्रवेश का समय सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई व तीन अगस्त को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. जिले में 20 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, महिला व पुरुष बल एवं पर्यवेक्षक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो परीक्षा की संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व सक्रिय कर दिया जायेगा, जो परीक्षा समाप्ति तक संचालित रहेगा. परीक्षा की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से कराई जायेगी.
वैध प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को वैध प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं परीक्षा केंद्र में ले जाना पूर्णतः वर्जित है. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की तलाशी की जाएगी, जिसकी निगरानी स्टैटिक दंडाधिकारी द्वारा की जायेगी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों को अनुशासित, शांतिपूर्ण एवं तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा देने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, छाया, प्राथमिक उपचार आदि सुनिश्चित किए गये हैं. साथ ही सभी केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
निर्देशों का पालन करने की परीक्षार्थियों से अपील
जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन निष्पक्षता, पारदर्शिता व कड़ाई से निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न हो. सभी परीक्षार्थियों से अपील की जाती है कि वे परीक्षा संबंधित सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें एवं परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें. बैठक उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल के साथ सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है