Video: दो पिकअप में भर कर ले जा रहे थे 22 गाय, औरंगाबाद में यूपी का चालक हुआ गिरफ्तार

Aurangabad News: गौ ज्ञान फाउंडेशन की टीम ने 22 गायों को तस्करी होने से बचा लिया. इस मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

By Paritosh Shahi | January 10, 2025 7:51 PM
an image

Aurangabad News: औरंगाबाद में गौ ज्ञान फाउंडेशन की टीम ने शुक्रवार को दो अलग-अलग पिकअप में निर्ममता पूर्वक भर कर ले जा रहे 22 गायों को जब्त किया है. इस मामले में एक पिकअप चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया. पकड़ा गया ड्राइवर अनीश यूपी के मथुरा जिला अंतर्गत कोसीकुला थानाक्षेत्र के सवाबाड़ी वास का रहने वाला है. फाउंडेशन के सदस्यों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है.

पंचदेव धाम गौशाला में रखी गई गायें

गायों को देखरेख के लिए बभंडीह स्थित पंचदेव धाम गौशाला में रखा गया है. फाउंडेशन के स्वयंसेवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह ने रिसियप थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिहार झारखंड के बॉर्डर समीप स्थित संडा मेला से पशुओं को दो पिकअप वाहन में लादकर ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर स्वयंसेवक निलेश कुमार तथा रोशन कुमार के साथ रिसियप पहुंचा तथा झारखंड की ओर से आ रहे दो पिकअप वाहन को रुकवा कर तलाशी ली गई, जिसमें क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था.

एक पिकअप वाहन में 14 मवेशियों को लोड किया गया था जबकि दूसरे में आठ मवेशी थे. इस क्रम में एक वाहन का चालक फरार हो गया. दूसरे चालक से पशुओं कागजात की मांग की गई तो उसमें कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

एसएचओ ने क्या बताया

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन और गोवंश को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्वयंसेवक द्वारा प्राप्त आवेदन पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. संडा मेले से बड़े पैमाने पर पशुओं की अवैध तस्करी की जाती है. पशु तस्कर यहां से पशुओं को खरीद कर बंगाल तथा अन्य स्थानों पर ले जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: डीएम साहेब सुबह-सुबह पहुंचे गये औरंगाबाद सदर अस्पताल, हालात देख कर्मियों की लगा दी क्लास

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version