शहर में बिना लाइसेंस के चल रहे 30 से अधिक आरओ वाटर प्लांट

पानी का अवैध धंधा, यह सेहत के लिए कितना लाभदायक है इसके बारे में कोई बताने वाला नहीं, जिले में 300 से ज्यादा अवैध आरओ प्लांट सक्रिय

By SUJIT KUMAR | June 14, 2025 4:47 PM
an image

पानी का अवैध धंधा, यह सेहत के लिए कितना लाभदायक है इसके बारे में कोई बताने वाला नहीं

अगर आप भी पानी का जार लेते हैं तो सावधान हो जाइए. क्योंकि औरंगाबाद शहर में मिलने वाले आरओ का पानी भले कुछ देर के लिए आपके साथ गले को ठंडक पहुंचाने का काम कर रहा हो, लेकिन यह सेहत के लिए कितना लाभदायक है इसके बारे में कोई बताने वाला नहीं है. न तो खाद्य सुरक्षा विभाग और न ही भू-जल बोर्ड इसकी जांच करते हैं. शहर में जल संकट गहराता जा रहा है. इसके बावजूद पानी का अवैध व्यापार दिन-ब-दिन फल-फूल रहा है. जानकारी के अनुसार 30 से अधिक आरओ वाटर प्लांट शहर में बिना किसी लाइसेंस या निगरानी के संचालन में हैं. इन प्लांटों में न तो जल स्रोतों की अनुमति है और न ही जल गुणवत्ता की जांच का कोई प्रमाण. इन प्लांटों की शायद ही कोई सरकारी पदाधिकारी जांच करने जाते हों. जिसे मन आया आरओ प्लांट खोल दिया. सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय, घरों, दुकानों शादी, गृहप्रवेश, मीटिंग सहित अन्य समारोहों में भी इन प्लांट से निकले पानी की आपूर्ति धड़ल्ले से की जा रही है. पानी में कैल्शियम, मैग्निशियम, आयरन आदि कितनी मात्रा में है. मानक के अनुरूप है अथवा नहीं यह बात भी साफ नहीं हो पा रही है. इस कारण बिना मानक के पानी का सेवन करने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. इतना ही नही शहर में बढ़ती जल संकट की चिंता के बीच चौंकाने वाली सच्चाई यह है कि जिले के 11 प्रखंडों में 300 से अधिक आरओ वाटर प्लांट बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं. इनमें से कई प्लांट सिर्फ नाम मात्र के हैं न तो पानी की गुणवत्ता की जांच होती है और न ही किसी प्रकार की निगरानी. खासकर दाउदनगर, ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा, देव जैसे प्रखंडों में कई प्लांट संचालित हो रहे है.

बिना लाइसेंस चल रहे प्लांट, प्रशासन मौन

पानी की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं

जिन प्लांटों से रोज़ाना हजारों लीटर पानी की सप्लाई हो रही है, उनमें से अनेक आरओ प्लांट सिर्फ नाम के हैं. पानी की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है. इनसे मिलने वाला पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. गौरतलब है कि लो टीडीएस वाटर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इसे पीने से शरीर को जरूरी हो सकता तो नहीं मिल पाते हैं और वह फिल्टर होकर बाहर निकल जाते हैं.

गिरते भूजल स्तर की अनदेखी

कार्रवाई की मांग

समाजसेवी दिलीप कुमार सिंह, बब्लू सिंह, भूपेंद्र सिंह, उमेश गुप्ता, संतोष अग्रवाल, परमानंद सिंह आदि लोगों ने प्रशासन से तत्काल जांच और अवैध प्लांटों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. यदि समय रहते रोक नहीं लगायी गयी, तो जिले को भयावह जल संकट का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version