पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू होगा पौधारोपण अभियान, डीएम ने दिये निर्देश
By SUDHIR KUMAR SINGH | June 2, 2025 7:06 PM
पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू होगा पौधारोपण अभियान, डीएम ने दिये निर्देशऔरंगाबाद शहर. जिले में पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा. पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है. इसी दिन औरंगाबाद जिले में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की जायेगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए औरंगाबाद जिले को 747790 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभाजित कर क्रियान्वित किया जाएगा. सोमवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में पौधारोपण अभियान को सफल बनाने को लेकर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. इस अभियान में सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, जीविका समूहों, अर्धसैनिक बलों, गैर-सरकारी संगठनों, किसानों एवं आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) विनीता कुमारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
स्थलों का चयन कर लगाये जायेंगे पौधे
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले को 747790 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभाजित कर क्रियान्वित किया जाएगा. इसमें प्रमुख रूप से मनरेगा, कृषि वानिकी योजना, जीविका परियोजना, शैक्षणिक संस्थानों, राजस्व व अन्य विभागीय भूमि, एवं सामुदायिक स्थलों को चिह्नित कर पौधारोपण किया जाएगा. बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में उपयुक्त स्थलों का चयन कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि किस स्थल पर किस प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा. इस संबंध में तैयार की गई सूची 10 जून तक वन प्रमंडल पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि पौधा आपूर्ति एवं टैगिंग की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की जा सके. जिलाधिकारी ने कहा कि पौधों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभागीय पौधशालाओं के साथ-साथ जीविका दीदी पौधशालाएं एवं किसान पौधशालाएं सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि उप विकास आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित कर मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रजातिवार पौधों की मांग एवं उपलब्धता का आकलन करते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें. इसके अलावा सभी पौधारोपण स्थलों की पौधशालाओं से टैगिंग प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर ली जाए. बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागीय दायित्वों के अनुरूप पौधारोपण हेतु पूर्ण तत्परता एवं समर्पण भाव से कार्य करने का निर्देश दिया गया, ताकि पर्यावरण संरक्षण के इस महाअभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .