तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा, मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजरकवे हसौली के समीप हुई घटना

By SUJIT KUMAR | May 22, 2025 4:51 PM
an image

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजरकवे हसौली के समीप हुई घटना औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजरकवे हसौली के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने 36 वर्षीय युवक को रौंद दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही यारी टोले मौला बिगहा निवासी नीतीश ठाकुर के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे जिला पर्षद सदस्य अनिल यादव ने बताया कि नीतीश अपने गांव से औरंगाबाद काम करने जा रहा था और सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन उसे रौंदती हुई निकल गयी. इस घटना में नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे ही छटपटाने लगा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गये. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायी. जिला पार्षद ने बताया कि नीतीश के पिता की भी पहल ही मौत हो चुकी है. नीतीश घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसी की कमाई से घर की परवरिश चलती थी. नीतीश की मौत से इसकी तीन छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गये और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने बताया कि जहां यह घटना हुई है वहां सर्विस लेन बेहद ही खराब है और गड्ढे बने हुए है. संभवतः गड्ढे से बचने के लिए अज्ञात वाहन ने नीतीश को रौंद दिया होगा. उन्होंने कहा कि गड्ढे की वजह से यहां लगातार दुर्घटनाएं होते रहती हैं. इस संदर्भ में एनएच के अधिकारियों से बात की गई है, यदि सर्विस लेन दो दिनों के अंदर सही नहीं किया, तो सड़क जाम कर आंदोलन किया जायेगा. इधर, समाजसेवी संतोष यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से जल्द मुआवजा देने की मांग की है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version