मृतका की पहचान बोकारो जिला स्थित गोमिया थर्मल निवासी मो फूलेल की पत्नी माजदा खातून के रूप में हुई
By SUJIT KUMAR | May 14, 2025 5:55 PM
औरंगाबाद ग्रामीण.
सोननगर-बरवाडीह मुख्य रेलखंड पर नवीनगर रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर पिपरा अंडरपास के समीप चलती ट्रेन से गिरकर 66 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बोकारो जिला स्थित गोमिया थर्मल निवासी मो फूलेल की पत्नी माजदा खातून के रूप में हुई है. बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के छोटे पुत्र मो आसिफ ने बताया कि उसकी मां माजदा खातून की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी. बड़ा भाई फिरोज अख्तर दिल्ली के ही एक निजी कंपनी में जॉब करता है. कुछ दिन पहले उसकी मां इलाज कराने के लिए बड़े बेटे के पास दिल्ली चली गयी. जब उसका इलाज संपन्न हो गया तो दो दिन पहले उसे घर ले जाने के लिए दिल्ली चला गया. इसके बाद वह गरीब रथ ट्रेन से लौट रहा था. इसी दौरान नवीनगर रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर आगे पिपरा अंडरपास के समीप किसी तरह उसकी मां ट्रेन से गिर गयी. छोटे बेटे ने बताया कि जब ट्रेन लातेहार पहुंची, तो नींद खुली तो देखा कि उसकी मां नहीं है. ट्रेन की कई बोगी में खोजबीन करने के बाद भी मां नहीं मिली तो रेलवे में शिकायत की. अन्य परिजन भी बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर दोनों का इंतजार कर रहे थे. स्टेशन पर परिजन आसिफ को अकेला देख उसकी मां के बारे में पूछा तो आसिफ में घटना की जानकारी दी. कुछ देर बाद रेलवे की टीम से परिजनों को नवीनगर में एक शव होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर परिजन नवीनगर पहुंचे और शव की पहचान की. हालांकि, महिला की ट्रेन से गिरकर कैसे मौत हुई इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. शव बरामद होने के बाद आरपीएफ की टीम ने नवीनगर थाने को सौंप दिया. नवीनगर थाने की पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हुई है. बुधवार की सुबह आसपास के ग्रामीण जब रेलवे ट्रैक तरफ टहलने निकले तो देखा कि एक महिला का शव पड़ा है. इसके बाद शोरगुल की आवाज पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आरपीएफ व नवीनगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया. हालांकि कुछ देर तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी. रेलवे में शिकायत दर्ज होने के बाद फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद महिला के शव की शिनाख्त हुई. फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर मिट्टी मंजिल के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .