हैदरनगर की महिला नहर में डूबी, 36 घंटे के बाद मिला शव

नहर खाली होने पर शुक्रवार की तकरीबन नौ बजे हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवान बिगहा गांव के समीप से शव को बरामद कर लिया गया

By SUJIT KUMAR | July 25, 2025 6:43 PM
an image

कुटुंबा/हुसैनाबाद. झारखंड के हैदरनगर थाना क्षेत्र के भाई बिगहा गांव की रहने वाली 50 वर्षीया महिला बिंदा देवी बुधवार की रात उत्तर कोयल मुख्य नहर में डूब गयी. घंटों तक उसके परिजन को कुछ सुराग नहीं मिला. वहां के स्थानीय लोगों से मिली की जानकारी के अनुसार बिंदा देवी का बेटा नशे का आदी है. बुधवार की रात वह घर से पैसे लेकर शराब खरीदने के लिए भागने लगा. उसकी मां ने उसे रोकने के लिए उसके पीछे-पीछे दौड़ीं. इसी क्रम में जब वह संतोषडीह गांव के पास नहर पुल पर पहुंचीं, तो उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तेज बहाव वाली नहर में गिर गयीं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से खोज अभियान शुरू किया. हैदरनगर थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए मोहम्मदगंज बराज नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी. नहर में जलस्तर कम करने के लिए बराज के गेट को डाउन कर दिया गया. गुरुवार को पूरे दिन पुलिस व उसके परिजन शव को नहर में ढूंढ़ते रहे. गुरुवार की शाम तक भी पुलिस को सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुनः बराज का आरएमसी गेट डाउन कर पानी शून्य किया गया. नहर खाली होने पर शुक्रवार की तकरीबन नौ बजे हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के देवान बिगहा गांव के समीप से शव को बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद भाई बिगहा और संतोषडीह गांव में शोक का माहौल है. बुद्धिजीवियों का कहना है कि नशे की लत अब सामाजिक त्रासदी बन चुकी है, जिसे खुद को नाश हो रहा है. विदित हो कि उत्तर कोयल मुख्य नहर का शव खास कर कृषक वर्ग के लिए अभिशाप बन गयी है. शव खोजने के लिए नहर के पानी को सुखाया जाता है. पुनः जल संसाधन विभाग को जल प्रवाह मेंटन करने में तीन-चार दिन लग जाते है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version