अंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के ओरडीह टोले गोलगरीवा गांव के समीप बज्रपात से एक युवक व दो छात्रा सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घटना रविवार की सुबह की है. घायलों में उक्त गांव के 40 वर्षीय प्रदीप कुमार व इसी थाना क्षेत्र के उर्दाना गांव निवासी उमेश पासवान की 17 वर्षीया पुत्री सिंपी कुमारी तथा टंडवा थाना क्षेत्र के बिजकुड़वा गांव के प्रमोद चौधरी के 16 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी शामिल है. स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप अपने दरवाजा पर था व दोनो छात्रा कोचिंग मे पढ़ने जाने के लिए सड़क से गुजर रही थी. इस क्रम में मोबाइल टावर के पास मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे घटनास्थल पर हीं सभी बेहोश हो गए. घटना के बाद आस पास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों छात्राओं को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भर्ती कराया. वहीं युवक का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया. रेफरल अस्पताल के चिकित्सक सुचीत कुमार पांडेय ने बताया कि दोनो बच्चियों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. इधर घटना की सूचना पर छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंचे तथा उनके आगे की इलाज की प्रक्रिया में जुट गए. परिजनों ने बताया कि दोनों इंटर की छात्रा है. घर से कुटुंबा स्थित कोचिंग सेंटर में जाने के लिए निकली थी. अंबा नबीनगर रोड के तुरता मोड़ तक उन्हें पैदल जाना पड़ता है. पैदल जाने के दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई.
संबंधित खबर
और खबरें