देवहरा में पुनपुन नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक

शव की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया, एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी

By SUJIT KUMAR | July 28, 2025 5:35 PM
an image

शव की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया, एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी हसपुरा. सावन की तीसरी सोमवारी को पुनपुन नदी में स्नान करने के क्रम में एक युवक को डूबकर लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे उसकी मौत होने की संभावना जतायी जा रही है. समाचार प्रेषण तक लापता युवक की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही थी. वैसे घटना गोह थाना क्षेत्र के देवहरा पुनपुन नदी स्थित सूर्य मंदिर घाट की है. घटना की सूचना मिलते ही गोह सीओ अजय कुमार सिंह, राजस्वकर्मी गणेश कुमार, थानाध्यक्ष मो इरशाद, दारोगा रंजीत कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और पूछताछ के आधार पर छानबीन की. सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. विभाग द्वारा गयाजी एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. इधर, घटना के संबंध में पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि युवक सुबह स्नान करने के लिए नदी घाट पर जैसे ही उतरा, वैसे ही तेज पानी की धार में बह गया. नदी में पानी अधिक होने के कारण युवक की डूबकर लापता हो गया. युवक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत अंतर्गत नान्हूं बिगहा गांव निवासी देवनाथ यादव के 32 वर्षीय पुत्र नागेश्वर यादव के रूप में हुई है. इधर, युवक को डूबने की खबर सुनते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तो गांव में मातम पसर गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version