ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के महुआंव गांव के 10 वर्षीय बच्चे की नदी में डूबकर लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं किया जा सका था. गोताखोर उसे तलाशने में लगे थे और वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी. प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे. घटना गुरुवार की है. वैसे डूबकर लापता हुए बच्चे की पहचान योगेंद्र पासवान के पुत्र विपिन कुमार के रूप हुई है. वार्ड सदस्य पप्पू कुमार ने बताया कि उक्त बच्चा शौच करने पुनपुन नदी की ओर गया था. संभावना जतायी जा रही है कि शौच के दौरान किसी तरह उसका पैर फिसल गया होगा और फिर वह नदी में गिर गया. नदी में पानी अत्यधिक होने की वजह से डूबकर लापता हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली. सीओ हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि सुचना प्राप्त हुई है. स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोज बिन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें