औरंगाबाद में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर, आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर

Accident News: औरंगाबाद-पचरुखिया मुख्य पथ के ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से एक ऑटो पलट गई. जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Abhinandan Pandey | March 1, 2025 11:41 AM
an image

Accident News: बिहार के औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद-पचरुखिया मुख्य पथ के ओबरा प्रखंड के बेल मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक ऑटो पलट गई. इस घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया.

अमझर शरीफ चादर चढ़ाने जाने के दौरान हुई घटना

घायलों में औरंगाबाद शहर के गंज मुहल्ला निवासी मजहर, जोहरा सुल्ताना, सामा परवीन, गुलशन खातून, मोइन अंसारी, सिफ़ा, जहान समेत अन्य शामिल है. घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह सभी लोग अपने घर से एक ऑटो रिजर्व कर हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर शरीफ चादर चढ़ाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ओबरा प्रखंड के बेल मोड के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिसस ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

मौके पर मची अफरा-तफरी

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कुछ घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल जाना. वहीं कुछ लोगों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर लेकर चले गए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version