Aurangabad News : ओबरा में अनियंत्रित हाइवा ने अग्निवीर सैनिक को रौंदा, मौत

दो साल पहले अग्निवीर में युवका का हुआ था सलेक्शन

By PANCHDEV KUMAR | April 8, 2025 10:00 PM
an image

ओबरा. औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग पर ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी पुल पर गिट्टी लदे अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार अग्निवीर सैनिक को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वैसे घटना मंगलवार की है. मृतक की पहचान गोह प्रखंड के दधपी गांव निवासी धनंजय वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार वर्मा उर्फ विक्रम कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, सैनिक अपनी बाइक से औरंगाबाद की ओर से दाउदनगर जा रहा था. खरांटी पुल पर जैसे ही पहुंचा, वैसे ही दाउदनगर की ओर से आ रहा गिट्टी लदा हाइवा उसे रौंदते हुए फरार हो गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही सैनिक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सड़क दुर्घटना समिति के उपाध्यक्ष चंदन कुमार, पुष्कर अग्रवाल, मुकेश पांडेय, डिकू कुमार आदि वहां पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही क्षण में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल-बल के साथ पहुंच गये और मामले की छानबीन की. हालांकि, उस जगह पर कुछ लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, जिन्हें तत्परता से रोक दिया गया. इसमें समाजसेवियों ने भूमिका निभायी. जानकारी मिली कि विक्रम की दो वर्ष पूर्व अग्निवीर में सलेक्शन हुआ था. मंगलवार की सुबह घर से किसी काम को लेकर अपने दोस्त की बाइक लेकर घर से निकला था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही उसके पिता धनंजय वर्मा, मां रीना देवी सहित अन्य परिजन वहां पहुंच गये और शव देखते ही चीत्कार उठे. बिलखते परिजनों को कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. अंतत पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version