पूर्व मुखिया की हत्या में नामजद आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी

पीड़ित परिवार को छह दिन बाद भी नहीं मिली किसी प्रकार की सहायता, पीड़ित परिवार से मिला ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस का प्रतिनिधिमंडल व कार्रवाई की मांग

By SUJIT KUMAR | June 16, 2025 4:48 PM
an image

पीड़ित परिवार को छह दिन बाद भी नहीं मिली किसी प्रकार की सहायता पीड़ित परिवार से मिला ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस का प्रतिनिधिमंडल व कार्रवाई की मांग प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिन्हा की हत्या मामले में छह दिन बाद भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. और न ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता राशि प्रदान की गयी है. इस मामले में सर्वाधिक दुखद प्रसंग यह है कि क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला पार्षद तो दूर सांसद-विधायक के हारे हुए प्रत्याशी भी अब तक सांत्वना या हिम्मत देने के लिए पीड़ित परिवार के घर पर नहीं पहुंचे हैं. ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर के नेतृत्व में ओबरा प्रखंड के खरांटी गांव स्थित पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. प्रतिनिधिमंडल में कमल किशोर के अलावा जिला महासचिव अजय कुमार वर्मा, वरीय अधिवक्ता अजय कुमार संतोष, जेपी सेनानी एवं खादी ग्रामोद्योग समिति के पूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद, राजीव रंजन सिन्हा, राजेश सिन्हा व दीपक बलजोरी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रभावित परिवार को आश्वस्त किया गया कि उन्हें न्याय दिलाने में जीकेसी हर संभव सहयोग करेगा और उनकी सहायता में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा. कमल किशोर ने दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से फोन पर बात कर पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने और इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. इस बीच प्रतिनिधिमंडल ने उच्च जाति राज्य आयोग के उपाध्यक्ष व जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद से दूरभाष पर बातचीत की. श्री प्रसाद ने तुरंत औरंगाबाद के डीएम श्रीकान्त शास्त्री से बातचीत की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ-साथ उन्हें सरकारी नियमानुसार सहायता प्रदान करने को कहा गया. यह भी बताया गया कि डीएम ने कहा कि इस संबंध में ओबरा के बीडीओ को अविलंब कार्रवाई के लिए निर्देश दिया जा रहा है. इधर, मृतक के छोटे भाई इंद्रजीत कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि कुछ नामजद अभियुक्तों के परिजन भ्रामक बातें फैला कर मामले को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि विगत 11 जून की सुबह ओबरा प्रखंड के बभनडीहा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया व समाजसेवी अजीत कुमार सिन्हा की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उनका शव गांव के ही एक व्यक्ति के घर से बरामद किया गया था. इस संबंध में मृतक श्री सिन्हा की पत्नी ने 10 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ ओबरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version