डेढ़ साल बाद यूडी केस हत्या में हुआ तब्दील, वेसरा रिपोर्ट पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

अनुसंधानकर्ता एवं वर्तमान ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गत 31 नवंबर 2023 को दीवान बिगहा के दक्षिण एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया था

By SUJIT KUMAR | May 23, 2025 3:54 PM
an image

देव.

देव क्षेत्र के दीवान बिगहा गांव में एक कुएं से बरामद हुए शव के वेसरा रिपोर्ट के आधार पर डेढ़ साल बाद देव थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अनुसंधानकर्ता एवं वर्तमान ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गत 31 नवंबर 2023 को दीवान बिगहा के दक्षिण एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया था. उसकी पहचान दीवान बिगहा निवासी भरत सिंह के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई थी. मृतक के भाई संजय कुमार सिंह द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर यूडी केस 14 /2023 दर्ज की गयी थी. उस समय पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के भेसरा को सुरक्षित रखा गया था उक्त भेसरा को मगध मेडिकल कॉलेज गया एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना में जांच के लिए भेजा गया था. जांचोप्रांत रिपोर्ट आया कि मृतक की मृत्यु का कारण हत्या है. तदोपरांत देव थाने में दर्ज उक्त यूडी केस हत्या की प्राथमिकी में तब्दील कर दी गयी है. देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि अनुसंधानकर्ता नीतीश कुमार के बयान पर देव थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुनः अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. इधर, हत्या की प्राथमिकी की सूचना से गांव में सनसनी फैल गयी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version