मनरेगा के तहत 988223 रुपये की लागत से हो रहा निर्माण
प्रखंड के महुआंव पंचायत के उच्च विद्यालय कैथी के खेल मैदान में मनरेगा के तहत 988223 रुपये की लागत से खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन, इसकी गुणवत्ता पर युवाओं द्वारा सवाल उठाया जा रहा है. युवाओं का आरोप है कि कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. युवक-युवतियों ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए रोष जताया है. ग्रामीण अवनीश कुमार, बिट्टू कुमार, गोविंद कुमार, सिकंदर पासवान, पिंकी कुमारी, कामिनी कुमारी, सुषमा कुमारी, बैजनाथ पासवान, रोहित शर्मा, शैलेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य ने आक्रोश जताते हुए निर्माण कार्य स्थल पर कहा कि मनरेगा योजना के तहत युवाओं के हित में सरकार द्वारा खेल मैदान का निर्माण कार्य हो रहा है, उसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया जा रहा है. सिर्फ विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि खानापूर्ति कर रहे है. उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया जाता है तो निश्चित रूप से इसकी शिकायत लिखित रूप में डीएम एवं दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी से की जायेगी. उपस्थित लोगों ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा खेल के उत्थान के लिए राशि तो उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन उक्त राशि का संबंधित विभाग के कर्मी बंदरबांट कर रहे हैं जो न्यायोचित नहीं है. उपस्थित लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया जायेगा, तो ग्रामीणों द्वारा कार्य में अनियमितता का विरोध किया जायेगा. इन लोगों ने कहा कि जो मिट्टी कार्य स्थल परिसर में लगना चाहिए उस तरह की मिट्टी नहीं डाली जा रही है. यहां तक कि जो सीमेंट से कार्य किया गया है, उस कार्य में भी अनियमितता बरती गयी है. हर हाल में जांच होनी चाहिए. इधर, इस संबंध में पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि मेरे विरोधियों द्वारा इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है. गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा रहा है. यहां तक कि मनरेगा के पदाधिकारी की देखरेख में उक्त कार्य हो रहा है. जो आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है.
क्या कहते हैं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी
मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरस्वती ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा रहा है. सहायक अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता के देखरेख में कार्य किया जा रहा है. स्टीमिट के अनुसार काम हो रहा है. किसी तरह की कोई अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है