अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स के समीप हुई घटना

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 16, 2025 8:37 PM
an image

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स के समीप हुई घटना औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से 67 वर्षीय वृद्ध मौत हो गयी. मृतक की पहचान शहर के ही वार्ड नंबर 13 स्थित मिनी बिगहा निवासी सींधेश्वर साव के रूप में हुई है. वैसे मृतक का पैतृक गांव झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर में है. घटना सोमवार की देर शाम की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक सिंधेश्वर साव मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. सोमवार की शाम घर से पैदल टहलने के लिए बाजार की तरफ जा रहे थे. जैसे ही घर से बाहर निकलकर हाइवे पर पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन रौंदते हुए निकल गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाने के दारोगा चंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतक के तीन बेटे थे. वह शहर में ही मेहनत मजदूरी करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मृतक काफी गरीब परिवार से था. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने की भी बात कही है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में वृद्ध की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version