औरंगाबाद/गोह. गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से 72 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी रामभदन सिंह के रूप में हुई है. घटना बुधवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि घर में बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी. इसके बाद रामभदन सिंह गांव में ही लगे ट्रांसफार्मर के पास खराबी को भांपने गये थे. अचानक तार टूटकर उनके ही ऊपर गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद घटना की सूचना उपहारा थाने की पुलिस को दी. सूचना पर उपहारा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बेटा व तीन बेटी हैं. वह गांव में ही रहकर खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उपहरा थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि बिजली करेंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें