मदनपुर के जलवन आहर से फिर मिला एक शव, इलाके में सनसनी

एक सप्ताह के भीतर एक ही आहर से दो शव बरामद होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म

By SUJIT KUMAR | August 2, 2025 4:47 PM
an image

एक सप्ताह के भीतर एक ही आहर से दो शव बरामद होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के उत्तरी उमगा पंचायत के जलवन आहर मौत का आहर बनते जा रहा है. शनिवार को जलवन आहर से फिर एक शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गयी है. हालांकि, इस बार शव की पहचान खुटीडीह गांव निवासी सत्येंद्र शर्मा के रूप मे हुई है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है, तो वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. जानकारी के अनुसार सत्येंद्र शर्मा एक दिन पहले ही अपने घर से किसी काम से जलवन आहर के पिंड की ओर निकले थे. इसके बाद वह लापता हो गये. परिजनों के साथ-साथ गांव वालों ने उनकी काफी खोजबीन की. शनिवार को आस पास के लोगों द्वारा जलवन आहर में एक व्यक्ति का शव देखा. इसकी सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पीएसआइ रोहित कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और शव को आहर से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव की पहचान सत्येंद्र शर्मा के रूप में हुई. संभावना जतायी जा रही है कि किसी तरह वह आहर में गिर गये होंगे, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी होगी. मामला जो हो मदनपुर थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ज्ञात हो कि गुरुवार को भी एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव उसी आहर से बरामद किया गया था. यही नहीं छह माह पहले गुलाब बिगहा निवासी युगल यादव की हत्या उसी आहर में कर दी गयी थी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि खुटीडीह निवासी सत्येंद्र शर्मा की मौत जलवन आहर में डूबने से हो गयी है. औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, दक्षिणी उमगा पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार यादव ने परिजनों को सांत्वना दी और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. मृतक के दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version