अरंडा-खुदवां पथ जर्जर, मरम्मति की राशि उपलब्ध, कार्य शुरू नहीं

सड़क का निर्माण कराने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को उक्त पथ की रिपेयरिंग करने के लिए आठ माह पहले संबंधित विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गयी है

By SUJIT KUMAR | July 29, 2025 5:01 PM
an image

ओबरा. अरंडा-खुदवां पथ पर बरसात का मौसम भारी पड़ रहा है. सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क का निर्माण कराने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी को उक्त पथ की रिपेयरिंग करने के लिए आठ माह पहले संबंधित विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गयी है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सड़क की मरम्मत नहीं होने से लगभग 100 गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गैनी पैक्स अध्यक्ष राजू सिंह, ग्रामीण नीरज पांडेय, मनोज कुमार, संतोष सिंह, धनंजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह, विकास सिंह आदि लोगों का कहना है कि सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गयी है. दोपहिया वाहन तो दूर की बात है, आम लोगों को सड़क पर पैदल चलना दुर्लभ हो गया है. इस मुख्य सड़क से एकौना, तारा, पथरा, बड़पिसाय, पिसाय, गैनी, नहरों डिहरी सहित दर्जनों गांव का आवागमन होता है. फिर भी संवेदक द्वारा मरम्मत नहीं कराया जा रहा है, जबकि विभाग आठ माह पहले ही राशि उपलब्ध कर दिया है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त कार्य को अरंडा गांव से एकौना गांव तक संवेदक द्वारा सड़क की मरम्मत कराया गया, लेकिन आधा अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. जबकि संवेदक द्वारा जगह-जगह कार्य की प्रगति के लिए बोर्ड लगा दिया गया है. यदि यही स्थिति रही तो क्षेत्र के ग्रामीण धरना व प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. लोगों ने यह भी कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद व विधान पार्षद के नाम से सड़क के बगल में बोर्ड लगा दिया गया है, लेकिन कार्य अधर में लटका है. क्षेत्र के लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तथा सड़क की स्थिति देखते हुए जल्द मरम्मत कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version