विशेष अभियान के दौरान चार दिन में बने लगभग 4200 आयुष्मान कार्ड

पंचायतों एवं गांव में तथा नगर पर्षद कार्यालय परिसर में विशेष शिविर लगाया गया है, जहां संबंधित कर्मी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है

By SUJIT KUMAR | May 29, 2025 6:01 PM
an image

दाउदनगर. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 मई से 30 में तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. पंचायतों एवं गांव में तथा नगर पर्षद कार्यालय परिसर में विशेष शिविर लगाया गया है, जहां संबंधित कर्मी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है. अभियान को सफल बनाने में बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी लगे हुए हैं. बीडीओ मो जफर इमाम ने कनाप पंचायत के बसन बिगहा, अंछा पंचायत के जागा बिगहा, संसा के ब्रह्म स्थान, अरई के नौडीहां, मूसेपुर खैरा, अंकोढ़ा के शंकरपुर, चौरी, तरार महावर समेत करीब एक दर्जन स्थानों पर लगाये गये विशेष शिविर का निरीक्षण किया. संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बताया गया कि पिछले चार दिनों के दौरान लगभग 4200 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. पहले दिन 600, दूसरे व तीसरे दिन 1300-1300 और चौथे दिन संवाद भेजे जाने तक लगभग 1000 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका था. प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाये. लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक कागजात के साथ शिविर में आने की अपील भी की जा रही है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों को राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लेकर पहुंचना है. 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है. शिविर में काफी संख्या में लोग दस्तावेजों के साथ पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. बीडीओ ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अब तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है, वे अनिवार्य रूप से इस अवसर का लाभ उठाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version