केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की सुरक्षा में होगा विधानसभा चुनाव

डीएम ने आवासन व अन्य सुविधाओं का लिया जायजा

By SUJIT KUMAR | June 17, 2025 7:21 PM
feature

डीएम ने आवासन व अन्य सुविधाओं का लिया जायजा प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के आगमन, आवासन व उनकी तैनाती से संबंधित व्यवस्थाओं के साथ-साथ सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के लिए उपयुक्त आवासन स्थलों की पहचान करें तथा उन स्थलों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस कार्य के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में इस कार्य का अनुश्रवण करें तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्गत करें. डीएम ने यह भी निर्देश दिया गया कि चुनाव को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं जैसे कि पेयजल, विद्युत, शौचालय, शेड एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इस कार्य के लिए डीइओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को संयुक्त रूप से आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित 125 केंद्रीय बल आवासन स्थलों पर कुल 693 शौचालय एवं 1208 स्नानगृहों के निर्माण की आवश्यकता आंकी गई है. इस दिशा में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक सूची उपलब्ध कराते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से सेक्टर पदाधिकारियों की सूची प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. निर्वाचन प्रक्रिया के तहत इसीआइएल द्वारा निर्मित इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच कार्य पूर्ण हो चुका है. 17 जून को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिव की उपस्थिति में मॉक पोल का आयोजन किया गया, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version