Aurangabad Crime: युवक की गला दबाकर हत्या, शरीर पर जख्म के निशान से इनकार कर रही पुलिस
Aurangabad Crime: हसपुरा थाना क्षेत्र के हसपुरा डीह निवासी मंसूर खान उर्फ अप्पू खान की गुरुवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने उसका शव चांदी गांव के मैदान से बरामद किया.
By Rani | June 13, 2025 3:36 PM
Aurangabad Crime: हसपुरा थाना क्षेत्र के हसपुरा डीह निवासी मंसूर खान उर्फ अप्पू खान की गुरुवार रात गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने उसका शव चांदी गांव के मैदान से बरामद किया. मिली जानकारी के अनुसार घटना से नाराज ग्रामीणों ने पटेल चौक मुख्य सड़क को जाम कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे उसकी मौत का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण सामने आने की संभावना है.
घटना की गहराई से जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस हत्याकांड का खुलासा जल्द ही किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंसूर खान बाइक का मैकेनिक था. पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच रही है.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .