Bihar News: बिहार के औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध गजना धाम मंदिर परिसर में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. गजना धाम न्यास समिति व सूर्य मंदिर निर्माण समिति की संयुक्त बैठक में तय किया गया कि कररबार नदी के किनारे भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इस मंदिर के निर्माण पर लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
महंत और समिति के सदस्यों ने साझा किया सपना
बैठक की अध्यक्षता गजना धाम के महंत अवध बिहारी दास ने की, जबकि संचालन न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर एकमत सहमति दी और इसे गजना धाम की प्रतिष्ठा से जुड़ा बड़ा कदम बताया.
सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि “सूर्य मंदिर का निर्माण केवल एक इमारत नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और श्रद्धा का प्रतीक होगा. इस दिशा में जरूरी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.”
ट्रस्ट की संरचना और कार्ययोजना पर भी बनी सहमति
बैठक में सूर्य मंदिर ट्रस्ट के गठन, भूमि चिह्नांकन, निर्माण सामग्री की व्यवस्था और शिलान्यास तिथि तय करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई. यह तय किया गया कि स्थानीय स्तर पर ही श्रमिकों और कारीगरों की मदद से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ताकि ग्रामीणों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़े: बिहार में भुजा बेचने वाले की बेरहमी से हत्या, अपराधी सिर लेकर हुए फरार
गांव-गांव से जुटेंगे भक्त, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
स्थानीय ग्रामीणों और समिति सदस्यों को विश्वास है कि मंदिर के निर्माण के बाद यह स्थल धार्मिक पर्यटन का भी केंद्र बनेगा. यहां हर साल सूर्य अर्घ्य उत्सव, छठ महापर्व जैसे आयोजनों में भक्तों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है.