बिहार में चार महीने के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, ससुराल जाते वक्त संदिग्ध हालत में मिली लाश

Bihar: औरंगाबाद के हसपुरा में युवक रामबाबू चंद्रवंशी का शव संदिग्ध हालात में खड से बरामद हुआ. रविवार रात ससुराल के लिए निकले थे, लेकिन सुबह लाश मिली. गले और आंख पर चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

By Anshuman Parashar | July 7, 2025 7:29 PM
an image

Bihar: बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रसुलपुर–रघुनाथपुर रोड के किनारे स्थित खड से 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के उपध्या बिगहा गांव निवासी रामबाबू चंद्रवंशी के रूप में हुई है.

रविवार रात निकला था ससुराल जाने, सुबह मिली लाश

रामबाबू रविवार रात करीब 10 बजे अपने ससुराल किसुनपुर के लिए निकले थे, लेकिन वहां कभी नहीं पहुंचे. अगली सुबह खड में शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में फैल गई और घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृतक की पत्नी पींकु कुमारी और अन्य परिजन जैसे ही शव स्थल पर पहुंचे, चीख-पुकार मच गई. उनकी शादी को महज एक साल हुआ था और चार माह का एक बेटा भी है.

हत्या कर शव फेंका गया, मोबाइल-चेन और रुपये गायब

रामबाबू के बड़े भाई धनंजय चंद्रवंशी और चचेरे भाई रंजन कुमार ने दावा किया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. उन्होंने बताया कि रामबाबू के गले और आंख के पास चोट के गंभीर निशान हैं. साथ ही गले की चेन, मोबाइल और नकद रुपये भी गायब हैं. इससे साफ है कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को खड में फेंका गया.

थानाध्यक्ष ने की पुष्टि, जांच जारी, रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और SI पवन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी.

Also Readबिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को तेजस्वी ने बताया ‘वोटबंदी’, फर्जी वोट जोड़ने और गरीबों के वोट काटने का आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version